AIMF - Marwari Sammelan

by STERNIC PVT LTD


Lifestyle

free



अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मलेन की स्थापना- १९३५ में अखिल भारतीय स्तर पर स्थापित प्रवासी मारवाड़ियों की एकमात्र प्रतिनिधि संस्था |- सदस्यता - राजस्थान, हरियाणा, मालवा एवं उनके निकटवर्ती भू-भागों के रहन सहन, भाषा एवं संस्कृति वाले सभी व्यक्ति जो स्वयं अथवा उनके पूर्वज देश या विदेश के किसी भाग में बसे हों - सम्मलेन के सदस्य हो सकते है |- ब्रिटिश शासन द्वारा प्रवासी मारवाड़ियों को मतदान के अधिकार से वंचित किये जाने पर, संस्था की स्थापना हुई थी |- इसके खिलाफ हुए आंदोलन से प्रवासी मारवाड़ियों को मिला था मतदान का अधिकार |- बाद में सम्मलेन में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ शुरू किया आंदोलन |- दहेज़ प्रथा, घूँघट प्रथा का किया विरोध, विधवा विवाह, लड़कियों की उच्च शिक्षा के पक्ष में सामाजिक चेतना जगाई |- ख़त्म हुई घूंघट प्रथा, होने लगे विधवा विवाह, लड़कियों को दी जाने लगी उच्च शिक्षा तथा दहेज़ प्रथा पर लगा अंकुश |- समय परिवर्तन के साथ समाज में पनपी नै बुराइयों एवं कुरीतियों के खिलाफ शुरू की वैचारिक लड़ाई |- समाज की सामाजिक सुरक्षा के तहत पूर्वोत्तर, ओडिशा सहित अन्य जगहों पर संगठित होकर किया आंदोलन, पाई सफलता |